Tuesday, 15 January 2013

भ्रस्टाचार

मेरे प्यारे दोस्तों 
मुझे ये भ्रस्टाचार बहुत तंग करता है
आज कौन भ्रष्ट नहीं है . सायद वही जिसे भ्रस्टाचार का मौका नही मिल रहा .
में भी उन में से एक  हूँ जिसे मौका नहीं मिल रहा .एक सिम कार्ड खो जाने की रिपोर्ट भी बिना 50 रूपये दिया नहीं लिखी जाती .
समय धीरे धीरे और उनके उनुकूल होता जा रहा है , मुझे अपनी मेहनत की कीमत वापस चाहिए
जब वे भ्रष्ट लोग जिन्होंने  जुगाड़ लगाकर सरकारी नैकरी प्राप्त  कर ली है और मेरी योग्यता और मेरी मेहनत का मजाक उड़ाते है तो मुझसे ये सहन नहीं होता
क्या मुझे बम्ब बनाना चाहिये यर किसी भ्रष्ट आदमी की किडनैपिंग करनी चाहिए .
मुझे नहीं मालुम मुझे क्या करना है लकिन कुछ तो करना  ही पड़ेगा नहीं तो हम सब कुछ खो देंगे
प्लीज  मुझे उचित रास्ता समझाए

No comments:

Post a Comment